नेपाल निवासी ईह कर रहे हैं कारगिल से कन्याकुमारी पैदल यात्रा

सदभावना का संदेश लेकर कारगिल से कन्याकुमारी के लिए पैदल यात्रा पर निकले नेपाल निवासी ईह का होशियारपुर पहुंचे और यहां पर समाज सेवक एवं समाज चिंतक परमजीत सिंह सचदेवा ने इनका स्वागत किया।

प्रतिदिन करते हैं 30 से 35 किलोमीटर का सफ़र तय

इस अवसर पर श्रीमान ईह जी ने बताया कि उन्होंने सदभावना एवं एकता का संदेश लेकर कारगिल से यात्रा शुरू की थी तथा वह एक दिन में 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं। उनके पैर में थोड़ी तकलीफ भी रहती है तो इसलिए वह ज्यादा नहीं चलते।

श्रीमान ईह जी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें रास्ते में जनता का बहुत सहयोग मिला एवं सभी ने शुभकामनाएं देकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में श्री सचदेवा द्वारा उनका जो स्वागत किया गया है वह सदैव स्मरण रहेगा। इस अवसर पर श्री सचदेवा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश विदेश में आज भी शांतिप्रिय लोग हैं जो दुनिया को सदभाव एवं एकता का संदेश देने के लिए इतनी कठिन यात्रा करते हैं।

उन्होंने कहा कि गत दिवस केरल से लद्दाख तक साइकिल यात्रा पर निकले दो लोगों का स्वागत करके उन्हें बहुत खुशी हुई थी।

Leave a Comment