अंकोरवाट मंदिर

अंकोरवाट

कंबोडिया या कंपूचिया का एक नगर जो भव्य और कलात्मक विष्णु मंदिर के कारण प्रसिद्ध है। इस मंदिर का 213 फीट ऊंचा शिविर दूर से ही दर्शन प्रियों को आकृष्ट करता है। इसका निर्माण कंबुज के राजा सूर्य वर्मा (1049-66६.) ने कराया था। इस क्षेत्र में हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रवेश ईसा की प्रथम शताब्दी से आरंभ हो चुका था। दक्षिण भारत के पल्लव राजवंश के लोग इसके प्रथम वाहक थे । बौद्धों का प्रवेश बाद में हुआ। ग्यारहवीं शताब्दी में बने स्थापत्य और मूर्तिकला के अनुपम उदाहरण इस मंदिर से प्रकट होता है कि इस्लाम के प्रवेश से पूर्व इस क्षेत्र में वैष्णव धर्म का पूरा प्रभाव था। यह मंदिर तीन मंजिल का है और इसकी रक्षा के लिए चारों ओर दीवार और 700 फुट चौड़ी खाई बनाई गई है।

Leave a Comment